सुप्रसिद्ध मां सायर देवी धाम संचालन समिति के नव नियुक्त पंचवर्षीय सदस्यों की पहली बैठक संपन्न

मंदिर के विकास और व्यवस्थाओं पर हुई मंथन, शारदीय नवरात्र के भव्य आयोजन से पहले रंग रोगन करने का निर्णय
बलराम शर्मा
मेराल: सुप्रसिद्ध मां शायर देवी धाम संचालन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष विजय प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को नवनियुक्त पंचवर्षीय समिति की पहली बैठक मंदिर परिसर में हुई, जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारीयों तथा नए पुराने सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। बैठक के प्रारंभ में नव नियुक्त पदाधिकारीयों द्वारा सभी भक्तों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मां शायर देवी धाम का सफल संचालन पूरी तन्मयता से करने का संकल्प दुहराया।
बैठक में मंदिर के विकास और व्यवस्थाओं पर मंथन हुआ साथ ही शारदीय नवरात्र के भव्य आयोजन से पहले मंदिर का रंग रोगन (सौंदर्यीकरण) मंदिर में पुजा अर्चना, भव्य कार्यक्रम का आयोजन सभी भक्तों के सहयोग से कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही संचालन समिति के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए पुराने सदस्यों को अपने स्तर से अन्य लोगों को प्रेरित कर सदस्य बनाने के लिए आग्रह किया गया। बैठक में शारदीय नवरात्र हेतु व्यवस्था के लिए अगली बैठक 13 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य संरक्षक संजय भगत, रविंद्र प्रसाद, मनोज जायसवाल, मुखिया राम सागर महतो, मोतीचंद प्रसाद, बलराम कृष्ण शर्मा, महेंद्र प्रसाद, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, रामप्रीत ठाकुर, सूर्य प्रकाश, कृष्ण प्रसाद सौंडीक, राजेंद्र प्रसाद, प्रमोद महाजन, सुनील कुमार पटवा, रोहित कुमार, वीरेंद्र चौधरी, रामेश्वर शर्मा, कैलाश शर्मा, मनदीप पटवा, सुनील कुमार, सुरेश भगत, संजय महतो, कमलेश बैद्य, बिगन साव सहित कई लोग शामिल थे।