नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले पोकलेन ड्राइवर की जमकर पिटाई, एमआरएमसीएच में भर्ती

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले पोकलेन ड्राइवर की जमकर पिटाई, एमआरएमसीएच में भर्ती

दर्ज हुई प्राथमिकी, छानबीन में जुटी पुलिस

बंशीधर न्यूज

 विश्रामपुर : विश्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन का चालक के विरुद्ध एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर धुनाई कर दिया है। जख्मी हालत में उसे विश्रामपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया बाद में उसे पुलिस अभिरक्षा में एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

पीड़िता ने विश्रामपुर थाने में चालक राहुल सिंह(30) पिता बीरेन्द्र सिंह के विरुद्ध दुष्कर्म के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। थानाप्रभारी सौरभ चौबे ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में एमआर एमसीएच में चल रहा है। आरोपी बैशाली जिले का रहने वाला है । आरोपी नावा बाजार से मुसीखाप सड़क निर्माण कार्य में पोकलेन चलाता है। सड़क निर्माण कम्पनी का कैम्प पीड़िता के गांव में लगा हुआ है।

आरोप है कि पीड़िता वहां से गुजर रही थी इसी दौरान आरोपी ने उसे हवस का शिकार बनाया है। जब वह इसकी जानकारी गांव वालों को दी तब आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे कब्जे में लेकर जमकर पिटाई की है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। थानाप्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।