हाईस्कूल चितविश्राम में स्कूल संचालन में कई खामियां उजागर

हेडमास्टर ने स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष को बनाया रबर स्टांप
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : प्रखंड अंतर्गत हाईस्कूल चितविश्राम में हेडमास्टर की मनमानी के कारण कई खामियां उजागर हैं। स्कूल में संचालित मध्याहन भोजन में कीड़ा मिलना हेडमास्टर की मनमानी का ही परिणाम है। इसके अलावे स्कूल में वित्तीय अनियमितता भी चरम पर है। इन सबके पीछे स्कूल में स्कूल प्रबंधन समिति का ससमय चुनाव नहीं होना भी है।
हेडमास्टर द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को अंधेरे में सरकारी राशि की निकासी की जा रही है। यह हम नहीं स्कूल की व्यवस्था चीख चीख कर बयां कर रही है। जानकारी के मुताबिक पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम में पिछले कई माह से विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव नहीं होने के कारण मध्याहन भोजन के संचालन जैसे तैसे जारी है।
बताया गया है कि विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्यकाल पिछले दिसंबर माह में ही समाप्त हो चुका है। दिसंबर माह से लेकर अब तक दो बार चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बावजूद हेडमास्टर की मनमानी से चुनाव नहीं हो पाया है, जिससे मध्याहन भोजन के संचालन पर बुरा असर पड़ रहा है। हेडमास्टर के द्वारा हर माह स्कूल के अध्यक्ष को बुलाकर उन्हें अंधेरे में रख मध्याहन भोजन की राशि की निकासी के लिये हस्ताक्षर करा लिया जाता है।
विद्यालय में मध्याहन भोजन के संचालन में मुख्य भूमिका विद्यालय के अध्यक्ष एवं संयोजिका की होती है। किंतु हेडमास्टर के द्वारा अध्यक्ष को रबर स्टांप बना दिया गया है एवं संयोजिका पूर्णत: गौण हैं। इसी का परिणाम है कि विद्यालय में मध्याहन भोजन के लिये जो सामग्री उन्हें दी जाती है उसे भोजन की गुणवत्ता कतई संभव नहीं है।
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ-साथ पौष्टिक आहार के रूप में फल एवं अंडा दिया जाता है। किंतु हेडमास्टर के द्वारा गुणवत्ताविहीन मध्याहन भोजन एवं पौष्टिक आहार दिया जा रहा है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
यहां बताते चले की सरकार के द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन से लेकर सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही है। ताकि बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में शत प्रतिशत हो सके एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। किंतु विद्यालय के हेडमास्टर की मनमानी एवं धौस जमाने के कारण विद्यालय की व्यवस्था पूरी तरह तार-तार हो जा रही है।
मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर