सिविल सर्जन के आह्वान पर पत्रकार गजेंद्र कुमार ने किया रक्तदान

सिविल सर्जन के आह्वान पर पत्रकार गजेंद्र कुमार ने किया रक्तदान

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : एमएमसीएच स्थित ब्लड बैंक इन दिनों ब्लड की कमी से जूझ रहा है। विगत चार माह से एक भी पॉजिटिव ब्लड नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य विभाग को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुये सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये कई सकारात्मक कदम उठाये हैं।

उन्होंने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुये कहा कि आगामी वर्ष में रक्त की कमी नहीं हो इसे लेकर सभी सरकारी गैर सरकारी सामाजिक संगठनों को रक्तदान के लिये आगे आने की जरूरत है। उन्होंने ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव रक्त की कमी को बताया। इस पर पत्रकार गजेंद्र कुमार ने पहल करते हुये प्रेसवार्ता में ही एक यूनिट रक्तदान करने की घोषणा की और ब्लड बैंक जाकर सिविल सर्जन की मौजूदगी मे रक्तदान किया।