यातायात व नागरिक सुविधाओं सुधार के लिये डीसी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, कई बड़े फैसले

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : शहर की बढ़ती यातायात समस्या, अतिक्रमण और नागरिक सुविधाओं की खराब स्थिति को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर की विभिन्न चुनौतियों का आकलन कर उनके त्वरित समाधान के लिये ठोस कदम तय करना था।
बैठक की शुरुआत में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की स्थिति पर प्रजेंटेशन दिया गया। यातायात जाम, सड़क किनारे अतिक्रमण, बिजली के लटकते तार, अव्यवस्थित कचरा प्रबंधन, पार्किंग की कमी एवं सार्वजनिक स्थलों की दुर्दशा जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। डीसी यादव ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मुख्य सड़कों पर डिवाईडर निर्माण एवं स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य छह माह के अंदर पूरा किया जाय।
स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड के प्रतिनिधि ने इसे शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। यातायात जाम कम करने के लिये भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया। लोडिंग-अनलोडिंग सुबह 7 बजे से पहले और रात 9 बजे के बाद ही होगी। सीमावर्ती इलाकों से आने वाले भारी वाहनों के लिये वैकल्पिक मार्गों की पहचान कर वहां चेकपोस्ट बनाने के निर्देश भी दिये गये।
मार्गों पर यात्रियों की सुविधा के लिये संकेतक और सूचना पोस्टर लगाने की योजना भी बनाई गई। सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने गोविंद हाईस्कूल मैदान, खादी बाजार मैदान और तेतरियाटांड़ मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग उठाई, जिस पर डीसी ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही गढ़देवी मंदिर के पास सड़क पर दिहाड़ी मजदूरों के लिये वैकल्पिक स्थान खोजने के निर्देश भी दिये गये। स्वच्छता अभियान को भी बैठक में प्राथमिकता दी गई। नदियों को अतिक्रमण मुक्त कर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
अवैध ईंट भट्टों को बंद कराने के लिये अनुमंडल पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही शहर में आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिये आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के बड़े मॉल, अस्पताल, स्कूल, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और अन्य प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर पार्किंग व्यवस्था बेहतर बनाने को कहा जायेगा।
साथ ही मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। इस बैठक में एसपी अमन कुमार, एसी राज महेश्वरम, एसडीओ संजय कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, पथ निर्माण, विद्युत विभाग, एनएच एवं अन्य निर्माण एजेंसियों के अधिकारी तथा स्थानीय समाजसेवी भी उपस्थित थे।