विधायक अनंत ने कमलेश्वर पांडेय को बनाया शिक्षा विभाग का जिला विधायक प्रतिनिधि

विधायक अनंत ने कमलेश्वर पांडेय को बनाया शिक्षा विभाग का जिला विधायक प्रतिनिधि

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : विधायक अनंत प्रताप देव ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय को गढ़वा जिला शिक्षा विभाग के लिये विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस संबंध में विधायक अनंत प्रताप देव ने डीईओ कैसर रजा, डीएसई अनुराग मिंज के अलावे डीसी को पत्र प्रेषित किया है। गुरुवार को कमलेश्वर पांडेय ने डीईओ और डीएसई को विधायक प्रतिनिधि नियुक्ति संबंधी पत्र को सौंपा।

वहीं विधायक प्रतिनिधि बनने पर कमलेश्वर पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है। बेहतर शिक्षा को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है। गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर वे काम करेंगे। विधायक ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे ईमानदारी से पूरा करने का काम करेंगे।

उधर विधायक प्रतिनिधि बनने पर कई लोगों ने कमलेश्वर पांडेय को बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव प्रभात रंजन सिंह, खुशदिल सिंह, सरोज कुमारी, राकेश चौबे, सतीश चौबे, भरत प्रसाद सहित कई शिक्षकों के नाम शामिल हैं।