मनरेगा में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर डीसी ने की बड़ी कार्रवाई, दो मुखिया समेत 16 लोगों पर गिरी गाज

दो मुखिया का पावर सीज, आठ कर्मी बर्खास्त, तीन का ट्रांसफर, दो सस्पेंड, एक पर एफआईआर की प्रक्रिया शुरू
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिले के धुरकी और रमकंडा प्रखंड में मनरेगा में कथित गड़बड़ी की पुष्टि होने पर मुखिया समेत 16 लोगों पर गाज गिरी है। डीसी दिनेश कुमार यादव ने जांच में सभी लोगों के विरुद्ध गड़बड़ी संबंधी शिकायत की पुष्टि होने पर कार्रवाई की है।
डीसी ने धुरकी प्रखंड के मिरचईया पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी मामले में मनरेगा लोकपाल के द्वारा की गई जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद कड़े कदम उठाए हैं। जबकि रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत में मनरेगा में गड़बड़ी की जांच के लिए गठित जिलास्तरीय जांच टीम की रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई की है।
डीसी ने दो मुखिया का वित्तीय पावर स्थगित करने सहित सभी 16 लोगों पर अलग अलग कार्रवाई के आदेश दिए हैं। डीसी ने आठ लोगों को बर्खास्त कर दिया है। जबकि दो को सस्पेंड, तीन का ट्रांसफर, एक पर एफआईआर की प्रक्रिया शुरू की है।
जिन लोगों पर गिरी गाज
धुरकी के रोजगार सेवक अनिल कुमार यादव, उमेश कुमार, जेई नितेश कुमार सिंह, राकेश रंजन रवि, मुकेश दूबे, एकाउंट सह कंप्यूटर ऑपरेटर बबलू प्रसाद, पंचायत सचिव रामाशंकर सिंह, मिरचइया पंचायत के मुखिया सगुनी राम, मनरेगा एई जहान अंसारी और बीपीओ कमलेश राम और पंचायत सचिव छवि सिंह, रमकंडा प्रखंड के रोजगार सेवक संजय लकड़ा वीएफटी तपेश्वर पासवान, पंचायत सचिव अभय कुमार मिंज, जेई अरविंद कुमार एवं बलिगढ़ पंचायत के मुखिया बिनोद कुमार गुप्ता के नाम शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार धुरकी प्रखंड के रोजगार सेवक अनिल कुमार यादव, उमेश कुमार, जेई नितेश कुमार सिंह, राकेश रंजन रवि, मुकेश दूबे, एकाउंट सह कंप्यूटर ऑपरेटर बबलू प्रसाद, रमकंडा प्रखंड के रोजगार सेवक संजय लकड़ा वीएफटी तपेश्वर पासवान को बर्खास्त कर दिया गया है। धुरकी प्रखंड के पंचायत सचिव रामाशंकर सिंह, रमकंडा के पंचायत सचिव अभय कुमार मिंज को सस्पेंड किया है।
धुरकी के मिरचइया पंचायत के मुखिया सगुनी राम एवं रमकंडा के बलिगढ़ पंचायत के मुखिया बिनोद कुमार गुप्ता का वित्तीय पावर स्थगित किया गया है। धुरकी के मनरेगा एई जहान अंसारी, बीपीओ कमलेश राम एवं रमकंडा जेई अरविंद कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है। धुरकी के मिरचईया के तत्कालीन पंचायत सचिव छवि सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
किन मामलों में हुई कार्रवाई
धुरकी प्रखंड के मिरचर्ईया में मनरेगा संचालित तीन योजनाओं सलीम अंसारी के खेत में कूप निर्माण, शमशीर अंसारी के खेत में कूप निर्माण एवं तौफिक अंसारी के खेत में कूप निर्माण में क्रियान्वयन स्तर पर भारी अनियमितता से संबंधित जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई हुई है।
मनरेगा लोकपाल ने उपरोक्त योजनाओं की गड़बड़ी की जांच के बाद डीसी को रिपोर्ट की थी। तीन योजनाओं में से दो योजना में जेसीबी मशीन से कार्य कराने और एक योजना का निर्माण कार्य प्राक्कलन से हटकर किये जाने के साथ साथ योजना के कार्यान्वयन में भारी गड़बड़ी की पुष्टि हुई है।
डीसी दिनेश कुमार यादव ने रमकंडा प्रखंड अंतर्गत बलिगढ़ पंचायत के पूर्व पंसस मो. बाबर एवं ग्रामीण द्वारा ग्राम बलिगढ़ में मनरेगा के तहत सुकन राम के खेत में डोभा निर्माण योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच जिलास्तरीय टीम गठित की थी।
जांच के बाद टीम ने रिपोर्ट किया कि बलिगढ़ में योजना के लिए प्रस्तावित स्थान सुकन भुईया की भूमि से 2 किमी दूर योजना का निर्माण भैरो साव की भूमि पर हुआ है। मापी के क्रम में योजना की लंबाई 75 फीट एवं चौड़ाई 68 फीट पाया गया। योजना में कार्य का मूल्यांकन 54670 रुपए का पाया गया, जबकि योजना में 256734 रुपए का भुगतान किया गया है। योजना के स्थान परिवर्तन और कार्य से अधिक राशि का भुगतान होने संबंधी गड़बड़ी की पुष्टि हुई है।
दोनों प्रखंडों में गड़बड़ी संबंधी जांच रिपोर्ट के आलोक में सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जांच रिपोर्ट और स्पष्टीकरण के आधार पर डीसी ने तत्काल प्रभाव से कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मियों और पदाधिकारियों को उत्तरदायी ठहराया है।
"गढ़वा जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि सरकार की योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक लाभुकों को मिले। किसी भी स्तर पर अनियमितता और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।"
दिनेश कुमार यादव, डीसी गढ़वा