बारिश के कारण कई घरों में घुसा पानी

बारिश के कारण कई घरों में घुसा पानी

बंशीधर न्यूज

रमना : रविवार की अहले सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण एनएच-75 पर मडवनिया के जुड़वनिया मोड़ स्थित आधा दर्जन घरों में पानी घुस जाने से अफरा -तफरी मच गई। घर में वर्षा का पानी घुसने से नाराज रामजी राम और उनके परिजनों के रोड पर उतर जाने के कारण सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

पीड़ित परिवारों का कहना था कि एनएच 75 सड़क निर्माण कंपनी की ओर से जल निकासी की समुचित व्यवस्था किए बगैर सड़क बना दिया गया है। साथ ही उनके अधिग्रहित किए गए मकान का मुआवजा भी नही दिया जा रहा है,जिस कारण बार-बार बारिश का पानी घरों में घुस जाने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

सभी लोग समस्या के स्थाई समाधान की मांग कर रहे थे। इस बीच वहा पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार एवम मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार की पहल पर बीडीओ सह सीओ विकास पांडेय की ओर से जल निकासी के लिए सड़क के दोनो किनारे नाला निर्माण का प्रस्ताव एनएचआई को भेजे जाने के आश्वाशन के बाद लोग सड़क से उतरने को तैयार हुए।

इस दौरान लगभग एक घंटे तक यातायात आंशिक तौर पर प्रभावित रहा है। इधर अधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों की सूचना पर तत्काल पथ निर्माण कंपनी की ओर से जल स्तर कम करने के लिए पूर्व में लगाए गए ह्यूम पाइप को दो फीट और नीचे करने की कार्रवाई जेसीबी के माध्यम से प्रारंभ कर दी गई थी।