श्री बंशीधर नगर : शहरी क्षेत्र के छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यवसायियों के अच्छे दिन आने वाले हैं

श्री बंशीधर नगर : शहरी क्षेत्र के छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यवसायियों के अच्छे दिन आने वाले हैं

असमाविष्ट क्षेत्र के उद्यमों (स्वरोजगार से संबंधित) का वार्षिक सर्वेक्षण शुरू

नीलू चौबे

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहरी क्षेत्र के छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यवसायियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से असमाविष्ट क्षेत्र के उद्यमों (स्वरोजगार से संबंधित) का वार्षिक सर्वेक्षण किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के आंकड़े संग्रहण के लिये गढ़वा जिला अंतर्गत श्री बंशीधर नगर (नगर ऊंटारी) का चयन किया गया है।

जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) मेदिनीनगर की ओर से 4 सितंबर से वार्षिक सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एक निश्चित क्षेत्र एवं निश्चित आबादी का चयन कर प्रतिदर्श के आधार पर यहां संचालित असमाविष्ट क्षेत्र के कई उद्यमों का सर्वेक्षण किया जाना है।

इस सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों का उपयोग भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के योजना बनाने एवं नई नीतियों को निर्धारित करने में किया जाता है। राष्ट्रहित में संचालित उक्त सर्वेक्षण का संपादन सर्वेक्षण प्रगणक मिथिलेश कुमार शर्मा के द्वारा किया जा रहा है। सर्वेक्षण कर रहे प्रगणक मिथिलेश कुमार शर्मा ने शहरवासियों से उक्त सर्वेक्षण में सहयोग कर राष्ट्र के विकास में सहयोगी बनने की अपील की है।