आभूषण दुकान में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा, व्यवसाइयों में आक्रोश

बंशीधर न्यूज
रमना : रमना में आभूषण सह वर्तन दुकान में पिछले दिनों हुई 40 लाख रुपए के आभूषण व नगदी की चोरी की घटना का फिलहाल पांच दिनों बाद भी खुलाशा नही होने से पीड़ित दुकानदार सहित व्यपारी वर्ग में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ने लगा है| पूर्व विधायक भानुप्रताप शाही ने कहा की प्रदेश में अपराध और अपराधी लोग सर चढ़ के बोल रहे है| भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के श्री बंशीधर नगर और रमना में आभूषण दुकान में चोरी की घटना का खुलासा नही होना सरकार और प्रशासन की विफलता है|
भानुप्रताप शाही सोमवार को रमना में चोरी की घटना से पीड़ित स्वजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ले रहे थे| इस दौरान सर्राफा स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने भानुप्रताप शाही से मुलाकात कर घटना के खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया| सर्राफा स्वर्णकार संघ ने कहा कि रमना में आभूषण व वर्तन दुकान हमेशा अपराधियो के निशाने पर रहा है| घटना का खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी जरूरी है|
मौके पर भानुप्रताप शाही ने पीड़ित दुकानदार विकाश कुमार सोनी को सांत्वना देते हुए कहा कि इस मामले के खुलासा के लिए अगर संघर्ष भी करना पड़े तो पीछे नही हटा जाएगा| मौके पर भानुप्रताप शाही ने रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार से फोन पर बात करते हुए मामले के जल्द खुलासा करते हुए व्यवसायी एवं व्यपारी वर्ग को सुरक्षा देने कि बात कही, ताकि भयमुक्त होकर लोग अपना व्यवसाय चला सकें| उन्होंने कहा कि अगर मामले का जल्द खुलासा नही होता है|
तो गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय तथा डीजीपी रांची से मुलाकात कर घटना का खुलासा करते हुए अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी| इसके अलावे कानून व्यवस्था के लचर हालत को लेकर विधानसभा में भी मामला उठवाया जाएगा| इस मौके पीड़ित दुकानदार के स्वजनों के अलावे सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी, सर्राफा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष रंजीत सोनी, धनंजय सोनी, द्वारिका सोनी, सोनू सोनी, वसंत सोनी, त्रिपुरी सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे|