भवनाथपुर थाने की पुलिस ने खेत में मिले महिला के शव के मामले का किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

भवनाथपुर थाने की पुलिस ने खेत में मिले महिला के शव के मामले का किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

शराब व पैसे के लेनदेन के आरोप में उसके भसुर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर की भवह की हत्या : एसडीपीओ

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : भवनाथपुर थाने की पुलिस ने गत 4 सितंबर को थाना क्षेत्र के बनसानी पंचायत के ललकी दामर टोला में एक खेत में मिले महिला के शव के मामले का उद्भेदन कर लिया है। उक्त महिला की हत्या उसके भसुर एवं उसकी गोतनी ने शराब व पैसे के लेनदेन के आरोप में की है।पुलिस ने हत्या करने के आरोपी मृतिका के भसुर बुधन भुईयां एवं उसकी पत्नी तारा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह जानकारी एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने दी। वे शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया की गत 4 सितंबर को थाना क्षेत्र के बनसानी पंचायत के ललकी दामर टोला में एक खेत से महिला के शव को बरामद किया गया था। जांच के दौरान उसकी पहचान राजेंद्र भुईयां की पत्नी लीलावती देवी के रूप में की गई थी। घटना के बाद एसपी साहब के निर्देश पर अनुसंधान को लेकर एक टीम गठित की गई थी।

गठित टीम ने मृतिका के घर जाकर मामले की जांच पड़ताल की। जांच के दौरान मृतिका के भसुर बुधन भुईयां को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई तो उसने लीलावती देवी की हत्या किये जाने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि बुधन भुईयां ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अपनी पत्नी तारा देवी के साथ मिलकर लीलावती देवी की शराब एवं पूर्व में लेनदेन के मामले में उसके शरीर में गर्म पानी डालकर एवं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी तथा उसके शव को खेत में ले जाकर फेंक दिया था। प्रेसवार्ता में भवनाथपुर के पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, अनुसंधानकर्ता दिनेश कुमार, प्रदीप उरांव आदि मौजूद थे।