दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भगवान की झांकी की आरती उतार कर रासलीला मंचन का शुभारंभ

दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भगवान की झांकी की आरती उतार कर रासलीला मंचन का शुभारंभ

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में रासलीला मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार एवं श्री वंशीधर मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं राधाकृष्ण भगवान की झांकी की आरती उतार कर किया।

वृंदावन के पं गोविंद शर्मा और ओमप्रकाश शर्मा की रास मंडली द्वारा रासलीला का मंचन किया जा रहा है। उस मौके पर श्री वंशीधर मंदिर के प्रधान पुजारी चंद्रशेखर तिवारी, आचार्य सत्यनारायण मिश्र, व्यवस्थापक सुरेश विश्वकर्मा, नंदू लाल को पट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर ट्रस्ट के सलाहकार अधिवक्ता राजेश कुमार पांडेय, प्रबंधक सुजीत कुमार अग्रवाल, नंदू लाल, वीरेंद्र प्रसाद, सुरेश विश्वकर्मा, मिक्की जायसवाल, संतोष कुमार, विद्याभाष्कर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सलाहकार धीरेंद्र चौबे ने किया।