मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अता की रमजान के पहले जुम्मे की नमाज

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अता की रमजान के पहले जुम्मे की नमाज

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र माह-ए-रमजान के पहला जुम्मे की नमाज शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अकीदत के साथ अता किया गया। पारंपरिक लिबास में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अल्लाह की शान में सजदा किया। नगर ऊंटारी, चेचरिया, बरडीहा, नरही, कधवन, कुशडण्ड, कोइन्दी, हुलहुला, सोनवर्षा सहित अन्य मस्जिदों में रोजेदारों ने जुम्मे की नमाज अता किया।

नमाज अता करते समय मुस्लिम धर्मावलंबियों ने क्षेत्र के अमन और चैन की दुआएं मांगी। रमजान माह के अवसर पर इस जुम्मे की नमाज में काफी संख्या में नमाजियों ने भाग लिया। नगर ऊंटारी स्थित मस्जिद में जामिया इस्लामिया जब्बारिया में पेशे इमाम अब्दुल कादिर साहब ने नमाज अता कराया। इस दौरान उन्होंने पवित्र रमजान महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि पवित्र माह ए रमजान के पालन करने से न केवल शांति मिलती है बल्कि अल्लाह की रहमत भी बरसती है। मौके पर सदर तौहिद खान, सरपरस्त शमीम खान, तस्लीम खान सीनियर, आमिन खान, शोएब आलम, तौकीर आलम, फुलटुन खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।