वज्रपात से अधेड़ व्यक्ति की मौत

बंशीधर न्यूज
विसुनपुरा: थाना क्षेत्र के पिपरीकला गांव निवासी 58 वर्षीय शिव कुमार चंद्रवंशी की मौत वज्रपात से हो गई । जानकारी के अनुसार शिव कुमार अपने घर से कुछ ही दुरी पर अवस्थित बांस के पेड़ के पास बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान बास पेड़ के ऊपर वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना दिन के पौने तीन बजे दोपहर के आसपास की बताई जा रही है। सूचना के बार बिशुनपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया गया कि मृतक किसी तरह मजदूरी कर बकरी पालन कर अपनी जीविका चला रहा था। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।