बलिदान दिवस के रूप में मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

बलिदान दिवस के रूप में मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

महान राष्ट्रभक्त थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी : मनोज

बलराम शर्मा

मेराल: भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। बूथ नंबर 60 पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को महान राष्ट्र भक्त बताते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन ने कहा कि मुखर्जी जी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध करते हुए कहा था कि देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रूपू महतो, अमित कुमार साह, रोहित कुमार, वीरेंद्र चौधरी, धनंजय चौधरी, रघुवीर साव, सुधांशु शेखर शामिल थे।