दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

बलराम शर्मा
मेराल: थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर लगमा बस स्टैंड के समीप मंगलवार की मध्यरात्रि में दुकान के शटर का ताला तोड़ कर चोरी के प्रयास को दुकानदार ने विफल कर दिया। इस बाबत अकलवानी- लगमा निवासी मिथिलेश सोनी द्वारा मेराल थाना में आवेदन दे कर घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में कहा गया है कि मेरा घर और दुकान एक ही जगह है। मंगलवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मेरा एक दुकान के शटर का ताला तोड़कर दूसरा ताला तोडा जा रहा था कि आवाज सुनकर मैं नीचे आने लगा तो मुझे देखकर भागने लगा। अकेला रहने के कारण मैं पीछा नहीं कर सका। इसके बाद अगल-बगल के लोगों को फोन तथा हल्ला किया तो आसपास के लोग पहुंच गए।
सभी लोगों के साथ इधर-उधर देखा तब तक चोर भाग चुका था। मिथिलेश के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया तथा जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि चार माह पूर्व यहीं बगल से ही एक नया ट्रैक्टर की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई थी।