श्री बंशीधर नगर चेंबर का चुनाव स्थगित

श्री बंशीधर नगर चेंबर का चुनाव स्थगित

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर का चुनाव स्थगित हो गया है। चुनाव संचालन के लिए मनोनीत चुनाव पदाधिकारियों ने सदस्यता दौरान अनियमितता की शिकायत मिलने पर झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों से मार्गदर्शन और चेंबर के संरक्षकों एवं मानद सदस्यों के साथ विचार विमर्श के बाद चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के संरक्षक एवं मानद सदस्यों की बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी तस्लीम खान ने जानकारी दी कि श्री बंशीधर नगर चेंबर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज से संबद्ध है। चुनाव प्रक्रिया के अहम हिस्सा सदस्यता दौरान अनियमितता की शिकायत मिलने पर उन्होंने झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज से मार्गदर्शन मांगी, जिस पर झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों ने जांच-पड़ताल के लिए राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों के देखरेख होने तक चुनाव स्थगित करने का निर्देश दिया है।

उधर बैठक में उपस्थित लोगों ने अनियमितता से संबंधित शिकायत के निराकरण होने एवं झारखंड चेंबर से संबद्धता होने के कारण झारखंड चेंबर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों के देखरेख में चुनाव कराने पर सहमति प्रदान की। इसके बाद मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने अगले आदेश तक चुनाव स्थगित करने की घोषणा संबंधी पत्र जारी किया। पत्र के मुताबिक साथ ही झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद चुनाव की अगली तिथि घोषित की जाएगी।

बैठक में चुनाव पदाधिकारी ओमप्रकाश चौबे, राजन सोनी, राकेश कुमार, संरक्षक राम प्रसाद, रवि प्रकाश, रामजी कांस्यकर, शमीम खान, उदय प्रकाश जायसवाल, गोपाल जायसवाल, धीरेन्द्र चौबे, शंभू सौदागर, नवनीत अग्रवाल, निशित कुमार जायसवाल, आशीष कुमार, संतोष प्रसाद, राजीव कुमार, अनिल कुमार नीलू, मिक्की जायसवाल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।