बालू माफियाओं ने छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान को कुचला, मौत

बालू माफियाओं ने छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान को कुचला, मौत

बंशीधर न्यूज

धुरकी : छत्तीसगढ़ की सीमा के भीतर कनहर नदी में हो रहे बालू के अवैध खनन को रोकने में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक जवान को जान से हाथ धोना पड़ा। घटना रविवार की मध्यरात्रि बलरामपुर जिला अंतर्गत सनावल थाने के लिबरा घाट पर घटित हुई है।

सूत्रों के मुताबिक कनहर नदी में अवैध बालू खनन को रोकने पहुंची छत्तीसगढ़ वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम को देख बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर के ड्राईवर ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की तो बालू माफियाओं के इशारे पर ट्रैक्टर ड्राईवर ने पुलिस के जवान शिवबचन सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घायल जवान की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा कनहर नदी में छत्तीसगढ़ की सीमा के भीतर से खनन माफियाओं द्वारा अवैध बालू खनन और उठाव की शिकायत पर छत्तीसगढ़ वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी। सूत्रों ने बताया कि टीम ने नदी में खनन माफियाओं को अवैध बालू खनन करते देख ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, इस पर खनन माफियाओं ने टीम पर ही हमला कर दिया। जिसमें शिवबचन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जाता है कि सनावल थाने की पुलिस ने दो दिन पूर्व कनहर नदी से बालू के अवैध खनन और ढुलाई के आरोप में 3 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। समझा जाता है कि ट्रैक्टर पकड़े जाने से बचाने को लेकर ड्राईवर ने पुलिस के जवान पर ट्रैक्टर चढाते हुए भागने में सफल हो गया। हालांकि इस घटना के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

झारखंड के तरफ से हो रहा था खनन, खनन करने वाले लोग भी झारखंड के : एसपी बलरामपुर 

घटना के विषय में छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिले के एसपी वैभव बैंकर ने बताया कि खनन करने वाले लोग झारखंड से आए थे। खनन भी झारखंड के तरफ से हो रहा था।

उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि लिबरा गांव में कनहर नदी से बड़े पैमाने पर अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है। इसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी थी। अवैध उत्खनन कर रहे लोगों और वाहनों को पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें बालू माफियाओं ने एक आरक्षी को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है। पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है।