रेहला : सड़क हादसे में सेना के जवान की दर्दनाक मौत, तीन जख्मी

रिश्तेदारी में जाने के दौरान दो बाईक के बीच हुई थी जोरदार टक्कर
दो महीने के एनुअल लिव में घर आए थे सेना के जवान राजेन्द्र
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : रेहला थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली बाजार के समीप रविवार की देर रात हुई सड़क हादसे में सेना के जवान राजेन्द्र ठाकुर (38) वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी बाईक पर सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज विश्रामपुर सीएचसी में चल रहा है।
घटना की सूचना पर पहुंची रेहला पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बिना देर किये घायल सेना के जवान को मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल हॉस्पिटल में भेजा जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना के बरांव गांव निवासी राजेन्द्र ठाकुर अपनी रिश्तेदारी से लौट रहे थे। उसी क्रम में उनकी बाईक जैसे ही रेहला ब्रह्मोरिया मुख्य पथ पर मल्लाह टोली बाजार के समीप से गुजर रही थी, तभी वहीं मुरमा तरफ से मुख्य पथ पर निकल रही दूसरी बाईक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाईक असंतुलित होकर पुल में जाकर टकरा गई। रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घायल सेना के जवान को अविलंब मेदिनीनगर भेज दिया गया।
जबकि दूसरी बाईक पर सवार तीन घायलों में गुलाम सरवर (19), नौशाद अंसारी व तनवीर अली को विश्रामपुर सीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया गया, जहां उन सबों का इलाज चल रहा है। मृत सेना के जवान तोलरा गांव के नंदू ठाकुर के बड़े दामाद थे। वे दो महीने के एनुअल लिव में घर आये हुये थे। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।