पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 13 मई को वाराणासी में करेंगे मेगा रोड शो, 14 मई को करेंगे नामांकन

पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 13 मई को वाराणासी में करेंगे मेगा रोड शो,  14 मई को करेंगे नामांकन

बंशीधर न्यूज डेस्क

वाराणासी : देश में इस समय गर्मी चरम सीमा पर है , इसी गर्मी के बीच चुनाव की भी सरगर्मी भी तेज हो गई है। देश मे आगामी सरकार बनाने के लिए लोकसभा चुनाव हो रहें है। जून महीने में देश में नई सरकार का गठन हो जाएगा। इस बार की लोकसभा का चुनाव 7 चरणों मे मतदान कराए जा रहे। इसी कड़ी में एक बार श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी वाराणासी में भी चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी में एक मेगा रोड शो करेंगे, वही अगले दिन यानि 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में षोडशोपचार विधि से पूजन करेंगे। इसके बाद फिर काल भैरव मंदिर में विशेष पूजा कर जीत का आशीर्वाद लेंगे। आपको बता दें कि इस बार वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून 2024 को मतदान होगा।

पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी में करेंग मेगा रोड शो 

तीसरी बार पीएम मोदी वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरेंगे। वही पीएम मोदी के मेगा रोड शो और नामांकन के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वही वाराणसी संसदीय क्षेत्र की बात करें तो पीएम मोदी इस सीट से पहली बार 2014 में चुनाव लड़ा था। वहीं इसे पहले 2009 में हुए चुनाव में डॉ मुरली मनोहर जोशी यहां से सांसद थे। इस संसदीय क्षेत्र में पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। यह क्षेत्र रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी शामिल है।   विगत 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से भव्य जीत हासिल की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी को लगभग 674664 वोट मिले थे। वही सपा के शालिनी यादव 1,95,159 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं और कांग्रेस के अजय राय 1,52,548 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।