मनिका के विधायक रामचंद्र सिंह ने की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति की बैठक

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति की बैठक मनिका विस क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में परिसदन गढ़वा के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जल संसाधन, लघु सिंचाई, कृषि, स्कूली शिक्षा, नगर विकास, मनरेगा, समाज कल्याण, सहकारिता समेत अन्य विभागों से प्राप्त अनागत प्रश्नों की उक्त विभागों से संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
साथ ही समिति द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ अनागत प्रश्नों एवं अन्य विकासात्मक कार्यों के संबंध में विचार विमर्श कर कार्यों को पूर्ण करने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों को अनागत प्रश्नों के अद्यतन स्थिति से समिति को ससमय अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में डीसी शेखर जमुआर, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा समेत जिला स्तर के सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।