परमेश्वरी मेडिकल सेंटर ने पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो बुजुर्गों की बचाई जान

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : शहर के चिनियां रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर ने एक बार फिर अपनी चिकित्सीय दक्षता का परिचय देते हुये पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित दो बुजुर्ग मरीजों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नई जिंदगी दी है। ये मरीज जिले के रंका और सगमा प्रखंड से आये थे, जिनकी स्थिति अस्पताल पहुंचने के समय बेहद नाजुक थी।
दोनों मरीज चुटाय सिंह (रंका) और लाला सिंह (सगमा, पुत्तुर) जिनकी उम्र 60 से 65 वर्ष के बीच है, अचानक तेज पेट दर्द, पेट का फूलना और गैस बंद हो जाने जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। स्थिति बिगड़ती देख गांव के लोगों ने उन्हें गढ़वा के परमेश्वरी हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी। यहां पहुंचते ही दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया।
जांच के बाद वरिष्ठ सर्जन डॉ निशांत ने बताया कि दोनों के खाने की नली में छेद (परफोरेशन) हो गया है और शरीर में संक्रमण फैल चुका है। ऐसे मामलों में तत्काल ऑपरेशन ही एकमात्र उपाय होता है। डॉ निशांत और डॉ नीतू की टीम ने दोनों मरीजों की इमरजेंसी सर्जरी की। ऑपरेशन के बाद उन्हें 5 दिन तक आईसीयू में निगरानी में रखा गया और फिर उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने लगा।
10 वें दिन दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गये। डॉ निशांत ने बताया कि खाने की नली में छेद होना एक जानलेवा स्थिति होती है। इसमें समय पर सर्जरी न की जाय तो मरीज की जान भी जा सकती है। इसके मुख्य कारणों में एसिड पेप्टिक डिजीज, एच पाइलोरी संक्रमण, अत्यधिक शराब सेवन और दर्द निवारक दवाओं का अधिक उपयोग शामिल है।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि छोटी-मोटी बीमारी की खुद से दवा करने के बजाय किसी योग्य डॉक्टर से परामर्श लें और यदि सर्जरी की जरूरत हो, तो सिर्फ क्वालिफाईड सर्जन से ही कराएं।