डीसी की पहली बैठक, जिले में सुशासन और विकास योजनाओं पर जोर

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला दंडाधिकारी सह डीसी दिनेश कुमार यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिले के सभी वरीय एवं वर्तमान पदाधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा, जनहितकारी योजनाओं में तेजी और विभागीय समन्वय को सुदृढ़ करना था। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट साझा करें और योजनाओं को पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से लागू करें।
डीसी श्री यादव ने कहा कि जिले के नागरिकों को सुशासन देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विकास योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में डीसी ने साप्ताहिक समीक्षा, प्रभावी जनसुनवाई, आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, शिक्षा, स्वास्थ्य और जलापूर्ति जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही स्पष्ट किया कि लापरवाही या उदासीनता को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
मौके पर डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, एसी राज महेश्वरम, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, डीटीओ धीरज प्रकाश, एलआरडीसी प्रमेश कुशवाहा, रविश राज सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा, सीएस अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।