स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सलाहकार ने किया स्कूल का निरीक्षण

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सलाहकार ने किया स्कूल का निरीक्षण

बंशीधर न्यूज

रमना : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची के सलाहकार, नेतृत्व और प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने गुरुवार के रमना स्थित पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार से छात्र-छात्राओं के अपग्रेडेशन , शिशु पंजी संधारण तथा अपार मॉडल रजिस्टेशन के धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब पुरा करने का निर्देश दिया|

उन्होंने बताया कि गुरुवार को श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग एक तथा मध्य विद्यालय बंशीधर नगर तथा गढ़वा अनुमंडल के पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय जाटा का निरीक्षण किया गया|इस दौरान छात्र-छात्राओं का अपग्रेडेशन , शिशु पंजी अधतन तथा अपार मॉडल रजिस्टेशन की जानकारी संबंधित प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से लिया गया|