रेहला में कोयला लदा सात ट्रक को जब्त कर छोड़ने का मामला बना चर्चा का विषय

ट्रक छोड़ने के बाद पुलिस बोली कि जांच के लिये लाया गया थाना
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : एनएच 39 पर कोयला से लदे छह ट्रक को जब्त कर रेहला थाने में पार्क करने के कुछ ही घंटों बाद उसे मुक्त कर देने का मामला यहां चर्चा का विषय बन गया है। कोयला ग्रासिम इंडस्ट्री के पावर प्लांट के लिये जा रहा था। रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि डीएसपी साहब सभी गाड़ियों को जांच के लिये पकड़े थे बाद में उनका कागजात सही मिलने पर मुक्त कर दिया गया। जबकि मिली जानकारी के अनुसार उन सभी गाड़ियों का डीओ का अवधि एक्सपायर हो गया था।
जिसकी भनक पुलिस को लगी और उन्हें जब्त कर लिया गया। बाद में उन्हें यह कहकर मुक्त किया गया कि उनका सभी कागजात वैध है। एसडीपीओ आलोक टूटी ने सभी गाड़ियों को जब्त कर रेहला थाने को सुपुर्द किया था। रेहला पुलिस कोयला लदे सभी जब्त गाड़ियों को थाना लाकर पार्क किया था। इस संबंध में एसडीपीओ से दुरभाष पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने उस अवधि में फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा। बहरहाल मामला चाहे जो हो लेकिन गाड़ी पकड़कर पुनः उसे मुक्त कर देने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।