सायरन बजने से एक निजी बैंक में चोरी की घटना टली

मौके पर पहुंची थाना पुलिस, चोर हुए चंपत
बलराम शर्मा
मेराल : थाना मुख्यालय के हाई स्कूल चौक के समीप सोमवार की रात्रि एक निजी बैंक में सेंधमारी करने की घटना प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार उत्कर्ष इस्माइल फाइनेंस बैंक में चोरों ने बैंक के पीछे के दीवाल में सेंध मार कर अंदर घुसने का प्रयास किया तभी बैंक में लगा सायरन बज गया। सायरन बजने पर आसपास के लोग जग गए तथा बैंक के पास पहुंचकर थाना पुलिस को सूचना दिया।
सूचना मिलने ही थाना प्रभारी विष्णु कांत दलबल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली। बाद में बैंक के शाखा प्रबंधक श्याम सुंदर से ब्रांच का ताला खुलवाकर तहकीकात किया। पुलिस गंभीरता से घटना की पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि उक्त बैंक गोंदा निवासी रामजबित प्रजापति के घर में भाड़े पर संचालित होता है।