डीसी ने श्री बंशीधर मंदिर व राजा पहाड़ी शिव मंदिर में की पूजा अर्चना

जिले में अमन चैन, सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की
धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं पर्यटन के विकास के लिये जिला प्रशासन कृतसंकल्पित : डीसी
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : जिले के नवपदस्थापित डीसी दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को यहां विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर एवं राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर जिले में अमन चैन, सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। सबसे पहले डीसी ने श्री बंशीधर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के दौरान उन्होंने श्री बंशीधर जी की प्रतिमा देख काफी प्रभावित हुये। तत्पश्चात मंदिर के प्रधान पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।
डीसी ने मंदिर में आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा मंदिर के समग्र विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय एवं रौशनी व्यवस्था का जायजा लिया तथा जिला पर्यटन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक विकास कार्यों को पूरा किये जाने का निर्देश दिया। ताकि आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो सके।
डीसी ने बंशीधर मंदिर में स्थानीय लोगों एवं पुजारियों से संवाद करते हुये कहा कि यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर उसके सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद डीसी ने राजा पहाड़ी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन पूजन किया। उन्होंने वहां की मूलभूत सुविधाओं में सुधार एवं पर्यटकों की सुविधा के लिये सुझाव आमंत्रित किये। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं पर्यटन के विकास के लिये कृतसंकल्पित है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि मंदिरों से संबंधित सभी विकास योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाय और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाय।उस मौके पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, सीओ विकास कुमार सिंह, बीडीओ रौशन कुमार, नगर पंचायत के प्रशासक राजकमल मिश्रा, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, नगर पंचायत के नगर प्रबंधक प्रमेय मंडिलवार, आचार्य सत्यनारायण मिश्र, पंडित रामचंद्र पाठक, गोपाल पाठक, गोविंद पाठक, हजारी प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे।