विधायक सत्येंद्र ने मेराल पहुंचकर सुनी लोगों की समस्याएं

बिजली समस्या पर ऑन स्पॉट विभाग के अधिकारी से की बात
बलराम शर्मा
मेराल: विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी बुधवार को मेराल प्रखंड मुख्यालय में अपने प्रतिनिधि डॉ लालमोहन के घर पहुंच कर घर परिवार का हाल जाना। बता दें कि डॉ लालमोहन के इकलौते पुत्र का निधन बीते 19 मई को वज्रपात की घटना में हो गया था। विधायक के आगमन की सूचना पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष तथा अन्य कई कार्यकर्ता और ग्रामीण पहुंच गए। सभी से विधायक श्री तिवारी ने कुशल सम पूछा तथा क्षेत्र का हाल जाना।
उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नेनुआ मोड़ के पास 11 हजार वोल्ट का बिजली के तार 5 फीट की ऊंचाई पर है जिससे हमेशा खतरा बना रहता है। यहां पोल लगाकर तार ऊंचा करने की मांग पर पर विधायक श्री तिवारी ने ऑन स्पॉट जाकर स्थल निरीक्षण किया तथा मौके से ही बिजली विभाग के अधिकारी से फोन पर बात कर यहां नया पोल लगाकर तार को ऊंचा करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय कुमार कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष रूपू महतो, मनोज जायसवाल, कृष्णा कुशवाहा, गढ़वा विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रामाकांत गुप्ता, लक्ष्मी पांडेय, रविंद्र प्रसाद, विजय प्रसाद गुप्ता, कंचन पांडेय, खुर्शीद अंसारी, धनंजय चौधरी, सोबरन महतो, राजेंद्र गुप्ता सहित कई लोग थे।