खेलो झारखंड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

खेलो झारखंड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

बंशीधर न्यूज

रमना : प्रखंड के भगोडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को खेलो झारखंड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय खो-खो, कबड्डी, चक्का फेंक एवं भाला फेंक प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ जिला स्तर पर खो-खो और कबड्डी में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीकचिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विजेताओं को प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, बीपीओ सुनीता कुजूर, मुखिया रीता देवी और पंचायत समिति सदस्य कविता देवी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। मौके पर करुणा सोनी ने कहा कि खेल केवल जीत या हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना सिखाने का जरिया है।

उन्होंने कहा कि आज के बच्चे खेलों में नियमित भागीदारी करें तो वे नशा, मोबाइल और आलस्य जैसी बुराइयों से दूर रह सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे जिला स्तर ही नहीं, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रखंड का नाम रोशन करें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश पांडेय, शिक्षक शिवकुमार सिंह, अयोध्या मेहता, बिंदा कुमारी, राजेश्वर चौधरी, रविंद्र सिंह, कृष्ण बिहारी सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य मनोज पाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।