आईजी ने गढ़वा समाहरणालय का किया दौरा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने का दिया निर्देश

आईजी ने गढ़वा समाहरणालय का किया दौरा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने का दिया निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : पलामू के आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कार्यालय का दौरा किया। उनका स्वागत करते हुये एसपी अमन कुमार ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र गढ़वा के सशस्त्र बलों ने आईजी को सलामी देकर सम्मानित किया। आईजी श्री सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक सभागार कक्ष में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं शाखा प्रभारी से परिचय प्राप्त किया।

उन्होंने दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन में पुलिस के योगदान की सराहना की। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि सभी मामलों का नियत समय के भीतर निष्पादन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि एसडीपीओ के पास लंबित कांडों का शीघ्र पर्यवेक्षण और निपटान हो। कोर्ट कंप्लेन के आधार पर लंबित मामलों का तुरंत रजिस्ट्रेशन किया जाय। जीरो एफआईआर से जुड़े मामलों का तत्परता से निवारण हो।

पॉक्सो एक्ट, जमीनी विवादों तथा थाना क्षेत्र के बैंकों में चोरी या डकैती रोकने के लिये गश्ती दल को सतर्क रखा जाय। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा एवं निगरानी बढ़ाने सहित कई अन्य निर्देश दिया। आगामी छठ और दिवाली पर्व को देखते हुये आईजी श्री सिन्हा ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिये बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने पर्वों के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया। मौके पर कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।