दुर्गापूजा एवं दशहरा त्यौहार को लेकर डीसी ने की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : दुर्गापूजा एवं दशहरा त्यौहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर सोमवार को समाहरणालय गढ़वा की सभागार में डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आये शांति समिति के गणमान्य नागरिकों से उनके क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा के संबंध में जानकारी ली गई।
अधिकांश नागरिकों ने बताया कि उनके प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से दोनों समुदाय आपस में मिलकर हर्सोल्लास के साथ एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं। डीसी ने खुशी व्यक्त करते हुए इसी प्रकार से आगे भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मौके पर डीसी श्री जमुआर ने कहा कि त्यौहारों के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े।
यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो इसे जिला प्रशासन को साझा करें या स्थानीय प्रशासन अथवा थाना प्रभारी को सूचित करें, ताकि समय रहते उन्हें रोका जा सके। किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न लें। बैठक में डीसी ने विभिन्न स्तर की तैयारी को लेकर उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं हिंदू मुस्लिम समन्वय समिति एवं शांति समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण पूर्व से चिन्हित स्थलों पर ही कराया जाय एवं प्रत्येक पंडालों में महिला एवं पुरुषों के आवागमन के लिये अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट को साझा नहीं करने की बात कही।
साथ ही जिले के विभिन्न कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद एवं नगर पंचायत को त्यौहारों के दौरान भीड़भाड़ से निबटने के लिये सुव्यवस्था कायम करने का निर्देश दिया। उन्हांने उपस्थित विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को त्यौहारों के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही।
एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि त्यौहारों के दौरान पूरे शहर एवं जिले के हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने अगलगी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने के लिये पूजा समिति के सदस्यों से समुचित मात्रा में पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था की बात कही।
साथ ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को भी इस प्रकार के अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहने के लिये निदेशित किया गया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पूजा पंडाल के सदस्यों को अपने-अपने पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य रूप से अधिष्ठापित करने हेतु निर्देशित करने को कहा।
उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले में कुल 667 पूजा पंडाल लगाये जाने हैं, जिसमें 27 लाईसेंसी एवं 640 गैर-लाइसेंसी पूजा पंडाल है। सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं महिला पुरुष के लिये अलग-अलग गेट बनाने की बात कही गई। मूर्ति विसर्जन को लेकर चर्चा करते हुए ससमय रात्रि 10ः00 बजे तक विसर्जन प्रक्रिया संपन्न करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
साथ ही दशहरे के अवसर पर सप्तमी पूजा के दिन सुबह 7ः00 बजे से 11ः00 बजे दिन तक एवं सायं 5ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था के तहत बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद रखने को कहा।
बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, गढ़वा एसडीपीओ, रंका एसडीपीओ, श्री बंषीधर नगर एसडीपीओ, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि, शांति समिति के गणमान्य सदस्यगण समेत सभी कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंतागण, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।