खेत में मिला अधेड़ का शव, परिजनों में कोहराम

खेत में मिला अधेड़ का शव, परिजनों में कोहराम

बंशीधर न्यूज

मेराल : थाना क्षेत्र के सोहवरिया गांव निवासी 55 वर्षीय राधा चौधरी का शव गुरुवार को खेत से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। जानकारी के अनुसार राधा चौधरी बुधवार की शाम में घर से निकले थे, देर रात्रि तक घर नहीं आने पर परिजन द्वारा खोजबीन के दरम्यान खेत में मृत पाया गया। जिसकी खबर गांव में आज की तरह फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना मेराल थाना पुलिस को दी गई। गुरुवार की सुबह में थाना प्रभारी विष्णु कांत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात किया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

ग्रामीणों ने आशंका जताई कि किसी ने जहरीला पदार्थ देकर राधा चौधरी की हत्या कर दी है, थाना पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर वार्ड सदस्य मनोज चौधरी, मुखिया मनदीप सिंह सहित कई गणमान्य लोग पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिए।