मंत्री हफीजुल के बयान पर बोले अर्जुन, ऐसे लोग पद की गरिमा का कर रहे दुरुपयोग

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने राज्य के मंत्री हफीजुल हसन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर रहने वाले व्यक्ति को पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिये। संवैधानिक पद पर रहने वाले लोग पद की मर्यादा का ख्याल नहीं कर संविधान को नीचा दिखाने का काम करते हैं।
ऐसे लोगों को पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं होता वे पद की गरिमा का दुरुपयोग करते हैं। वक्फ संशोधन बिल के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि कही भी इसका विरोध नहीं हो रहा है। कुछ मुट्ठी भर लोग इसका विरोध कर रहे हैं।