पुलिस पिटाई के विरोध में एनएच जाम, पुलिस ने किया बल प्रयोग, ग्रामीणों ने किया पथराव

कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी जख्मी, दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण
बलराम शर्मा
मेराल : मेराल थाने के बाना गांव में दो युवकों की पुलिस की कथित पिटाई से गुस्साए ग्रामीणों ने दो घंटे तक एनएच को जाम रखा। घटना रविवार रात्रि 8 बजे की है। गुस्साए ग्रामीण दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय द्वारा दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने संबंधी आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।
जानकारी के अनुसार मेराल थाने की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के पुलिस अफसर के द्वारा कथित मारपीट के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर गए। इसी बीच ग्रामीण श्री बंशीधर नगर की ओर से सांसद बीडी राम के आने की सूचना पर उनसे शिकायत कर दोषी को सजा दिलाने की तैयारी में जुट गए। परंतु उग्र ग्रामीणों को देखकर सांसद के सुरक्षाकर्मी गाड़ी को बैक कराकर वापस लौट गए। सांसद के लौटने के बाद ग्रामीण और उग्र हो गए। हाईवे पर दोनों तरफ से आधा किलोमीटर जाम हो गया।
थाना प्रभारी विष्णुकांत, मुखिया पति सुरेंद्र गोस्वामी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण शांत नहीं हुए। थाना प्रभारी के सुझाव पर ग्रामीणों ने मामले की लिखित शिकायत की। इसी बीच गढ़वा से पहुंची पुलिस के बल प्रयोग करने से मामला और बिगड़ गया। ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिसमें कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
इसके बाद एसपी दीपक कुमार पांडेय व बीडीओ जागो महतो ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संभाला। एसपी ने ग्रामीणों से बातचीत की। एसपी द्वारा दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने संबंधी आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए और यातायात सामान्य हुआ।
मेराल थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी बाना महुआ के पास पहुंची थी, उसी दौरान पुलिस के लोगों से कुछ लोगों की बकझक हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोग सडक जाम कर दिए थे। बाद में और पुलिस अफसर लोगों को समझा बुझा रहे थे, उस कुछ कंफ्यूजन हुआ तथा ग्रामीण पथराव कर दिए। अब स्थित सामान्य है, गांव वालों की जो मांग है उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।
दीपक कुमार पांडेय, एसपी, गढ़वा