वर्षों से लंबित हैं तीन हजार से अधिक मनरेगा योजनाएं, डीडीसी ने नई योजनाओं पर लगाया ब्रेक

नीलू चौबे
श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटारी प्रखंड में वर्षों से मनरेगा के तहत स्वीकृत तीन हजार से अधिक योजनाएं लंबित हैं। योजनाओं की सुस्त गति और अपेक्षित प्रगति नहीं होने में कारण जिले के डीडीसी ने मौजूदा वितीय वर्ष 2025-26 के लिये चयनित योजनाओं को चालू करने पर ब्रेक लगा दिया है।
जानकारी के मुताबिक नगर ऊंटारी प्रखंड में वर्ष 2018-19 से लेकर अब तक मनरेगा से संबंधित लगभग 3030 योजनाएं लंबित हैं। प्रखंड की ओर से लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और न ही तो कोई एक्शन लिया। लिहाजा लंबित योजनाएं लंबित ही रहने लगी। ऐसे में डीडीसी ने मामले में कड़ा एक्शन लेते हुये नगर ऊंटारी प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2025-26 में नये योजनाओं के चयन पर ब्रेक लगा दिया है।
यहां बताते चलें कि सरकार की मनरेगा योजना के तहत वितीय वर्ष 2025-26 में 4 लाख 29 हजार 385 मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके एवज में लगभग 12 करोड़ 10 लाख 86 हजार 570 रुपये खर्च किये जाने हैं। किंतु प्रखंड की लापरवाही के कारण नई योजनाओं को ऑनगोइंग नहीं किया गया। अब मजदूरों को काम के लिये मजबूरन अन्य प्रदेशों में दर दर भटकना पड़ रहा है।
उधर इस संबंध में जानने के लिये जब बीडीओ रौशन कुमार से उनके मोबाईल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया।