पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा पहुंचे श्री बंशीधर नगर बंशीधर मंदिर में किया दर्शन पूजन,

भाजपा नेताओं से की मुलाकात, शादी समारोह में भी हुये शामिल
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : झारखंड के पूर्व सीएम सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को श्री बंशीधर नगर पहुंचे। श्री बंशीधर मंदिर में दर्शन पूजन के बाद उन्होंने भाजपा नेताओं से मुलाकात की और शादी समारोह में भी शामिल हुये। श्री मुंडा ने यहां श्री बंशीधर मंदिर में दर्शन पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना कर उन्होंने देश में सुख शांति एवं समृद्धि के लिये श्रीराधा वंशीधर जी युगल सरकार से कामना की। पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में श्री बंशीधर सूर्यमंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के सलाहकार सह वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र चौबे ने उन्हें चुनरी ओढ़ाकर और श्रीबंशीधर जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। उस मौके पर भाजपा नेताओं ने भी पट्टा ओढ़ाकर एवं श्री बंशीधर जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये अर्जुन मुंडा ने कहा कि पहली बार केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार देश के प्राचीन और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और विकसित करने का काम कर रही है। श्री वंशीधर मंदिर को श्रीकृष्ण सर्किट में शामिल किये जाने के विषय में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मंदिर को विकसित करने एवं श्रीकृष्ण सर्किट में शामिल करने का प्रस्ताव भेजना चाहिये, केंद्र सरकार इसे श्रीकृष्ण सर्किट में शामिल कर संरक्षित और विकसित करने का काम करेगी।
मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, पूर्व सांसद घुरन राम, अलखनाथ पांडेय, गढ़वा के विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, मुकेश निरंजन सिन्हा, महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष दूबे, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चोबे, भाजपा अजामो के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, शिवकुमार पांडेय, शैलेश चौबे, विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, लवली आनंद, विकास पांडेय, कुमार कनिष्क, अशोक सेठ, संजय कांस्यकार, अविनाश कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा नेता के घर गये, पूछा कुशल क्षेम
पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के श्री बंशीधर नगर पहुंचने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री मुंडा भाजपा नेताओं के घर गये, हाल चाल पूछा और शादी समारोह में भी शामिल हुये।
श्री वंशीधर मंदिर में दर्शन पूजन के बाद श्री मुंडा भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय के घर पर गये। वहां उनकी बेटी दिव्या की शादी समारोह में शामिल होकर दिव्या को शुभकामनाएं दीं। वे जनसंघ काल के नेता पूर्व बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल के यहां पहुंच कर कुशल क्षेम जाना। भाजपा के वरिष्ठ नेता मथुरा पासवान के भी घर गये और उनकी पुत्री की शादी में वे शामिल होकर शुभकामनाएं दीं।