डीसी ने की स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक, दिये कई निर्देश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में विभाग से संबंधित एक साथ कई योजनाओं की समीक्षा करते हुये डीसी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान जिले एवं प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंन्द्रो पर स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकों की उपलब्धता की अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना, आभा कार्ड निर्माण आदि विषयों पर भी चर्चा की। डीसी श्री जमुआर ने 15 वें वित्त आयोग के तहत विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य उप केंन्द्रो का निर्माण कार्य एवं निर्माण के पश्चात नवनिर्मित भवनों को हस्तगत कराने की प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटरों की समीक्षा करते हुये उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीसी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने पीसी-पीएनडीटी ऐक्ट पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से संक्षिप्त जानकारी दिया। बैठक में गढ़वा जिले में सेक्स रेश्यो, अल्ट्रासाउंड क्लीनिक/सेंटर, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड क्लीनिक, पिछले बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन, नये अल्ट्रासाउंड केंद्र हेतु प्राप्त आवेदन एवं रिन्यूअल को लेकर कमेटी द्वारा विचार विमर्श किया गया।
मौके पर डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, डीईओ कैसर रजा, डीडीएम सुजीत कुमार मुंडा, संबंधित विभागों के चिकित्सा पदाधिकारी समेत चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे।