झामुमो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बुल्लू राजा का हुआ स्वागत

झामुमो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बुल्लू राजा का हुआ स्वागत

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ श्री बंशीधर नगर इकाई की ओर से शुक्रवार को संघ भवन में आयोजित समारोह में जिले के वरिष्ठतम अधिवक्ता गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुल्लू राजा के झामुमो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर शानदार स्वागत हुआ। उस मौके पर पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुल्लू राजा को गुलदस्ता प्रदान कर एवं अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।

उस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि गौतम कृष्ण सिन्हा के झामुमो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष चुना जाना अधिवक्ताओं के हित में है। गौतम कृष्ण सिन्हा ने कहा कि गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ श्री बंशीधर नगर इकाई से जुड़ी कठिनाइयों से वे वाकिफ हैं। उन कठिनाइयों को दूर करने के लिए उन्होंने आज से प्रयास शुरू कर दिया है।

उस मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार सोनी, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार भारती, संजय कुमार सिंह, श्रीलाल कुमार, राघवेंद्र पांडेय, राजीव कुमार, चंदा कुमारी, गुंजेश पांडेय समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।