प्लस टू हाईस्कूल राजी में इको क्लब की राशि का घोटाला, हार्डवेयर एवं सेनेटरी की दुकान से खरीदे पेड़ पौधे कागज पर लगे

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : शिक्षा विभाग में घपले घोटाले का एक बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामला जिले के खरौंधी प्रखंड अंतर्गत स्तरोन्नत प्लस टू हाईस्कूल का है। उक्त हाईस्कूल में लगाने के लिए पौधों की खरीद हार्डवेयर एवं सेनेटरी की एक दुकान से कागज पर कर राशि की कथित निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।
इसका आरोप उक्त हाईस्कूल के तत्कालीन प्रभारी हेडमास्टर दीनानाथ त्रिपाठी पर लगा है। मामला प्रकाश में आने पर शिक्षा विभाग के कान खड़े हो गए हैं। मामले का खुलासा हेडमास्टर के प्रभार बदलने के बाद कथित जमा फर्जी बिल और सामानों के मिलान के दौरान हुआ है।
बिल और सामानों के मिलान के दौरान उक्त हाईस्कूल में कई अन्य गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। तत्संबंधी शिकायत मिलने पर डीईओ ने मामले की जांच का जिम्मा क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी नगर ऊंटारी को दिया है। उन्होंने 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट तलब किया है।
क्या है मामला
जानकारी के हाईस्कूल के पूर्व प्रभारी हेडमास्टर दीनानाथ त्रिपाठी के द्वारा इको क्लब के लिए आवंटित राशि 15 हजार रूपये का भुगतान विगत तीन माह पूर्व मेहता हार्डवेयर एवं सेनेटरी, भवनाथपुर नामक प्रतिष्ठान के नाम से भुगतान हुआ है। निकासी के तीन माह बीतने के बाद भी बिल वाउचर के अनुसार क्रय किए गए पौधे स्कूल में नहीं लगाए गए हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के विकास और हरियाली के लिए सरकार की ओर से आवंटित धनराशि को ठिकाने लगाने के लिए की जल्दबाजी में गड़बड़ी के सारे रिकॉर्ड टूट जा रहे हैं। राजी प्लस टू हाईस्कूल इसका ताजा उदाहरण है, जहां हार्डवेयर एवं सेनेटरी की दुकान से फूल एवं पौधा क्रय किया गया है।
सभी जानते है कि हार्डवेयर एवं सेनेटरी की दुकान सिवरेज ड्रेनेज आदि से संबंधित सामानों की खरीद बिक्री होती है। लेकिन फर्जी बिल लगाकर सरकारी धनराशि को ठिकाने लगाने की अंधी दौड़ में शामिल प्रभारी हेडमास्टर यह भूल गए कि जांच के बाद उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
स्तरोन्नत प्लस टू हाईस्कूल में गड़बड़ी का मामला संज्ञान में आया है। क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी नगर ऊंटारी को जांच के लिए नामित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कैसर रजा, डीईओ गढ़वा
इको क्लब का एक पौधा नहीं लगा है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
संजय कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्लस टू हाईस्कूल राजी, खरौंधी