गढ़वा : अबुआ आवास में गड़बड़ी के आरोप में पंचायत सचिव बर्खास्त, डीसी की दो टूक जारी रहेगी दोषियों पर कार्रवाई

गढ़वा : अबुआ आवास में गड़बड़ी के आरोप में पंचायत सचिव बर्खास्त, डीसी की दो टूक जारी रहेगी दोषियों पर कार्रवाई

बंशीधर न्यूज । रिपोर्टर

गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव की ओर सरकारी योजना के कार्यान्वयन में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ा प्रहार करते हुए जिले के डंडा प्रखंड में अबुआ आवास में गड़बड़ी के आरोप में तत्कालीन पंचायत सचिव शंभु प्रसाद को बर्खास्त कर दिया है। डीसी की इस कार्रवाई से सरकारी महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। 

क्या है मामला

गढ़वा जिले के डंडा प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के चयन में अनियमितता का मामला प्रकाश में आने पर डीसी दिनेश कुमार यादव ने एसडीओ संजय कुमार से जांच कराई। जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई।

जांच रिपोर्ट जांच में पाया गया कि तत्कालीन पंचायत सचिव शंभु प्रसाद ने विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अबुआ आवास योजना में योग्य लाभुकों की जगह पर अयोग्य व्यक्तियों को प्राथमिकता सूची में शामिल किया है। इस अनुचित कृत्य से योजना की पारदर्शिता प्रभावित हुई और पात्र लाभुकों के अधिकारों का हनन हुआ है।

डीसी ने एसडीओ की रिपोर्ट के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए शंभु प्रसाद को झारखंड सेवक वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियमावली, 2016 के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

"सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हरेक जरूरतमंद को मिलनी चाहिए। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सभी योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक और पात्र लाभुकों को मिले। उन्होंने कहा है कि योजनाओं का लाभ देने में अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अनियमितता की स्थिति में दोषियों के विरूद्ध भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।"

दिनेश कुमार यादव डीसी, गढ़वा