गढ़वा में पहली बार डेंटल कॉलेज में स्थापित हुई स्वचालित थ्री डी सीबीसीटी मशीन, बेहतर उपचार की उम्मीद

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय, गढ़वा के वनांचल डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग में स्वचालित डेंटस्प्लाई सिरोना ऑर्थोफोस एस थ्री डी सीबीसीटी मशीन का उद्घाटन किया गया। यह झारखंड में तीसरी और पलामू प्रमंडल में पहली बार किसी डेंटल कॉलेज में स्थापित हुई अत्याधुनिक तकनीक है।
इस कार्यक्रम में गढ़वा एसपी अमन कुमार एवं उनकी पत्नी डॉ एकता मलिक ने मशीन का शुभारंभ किया। सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने मशीन का निरीक्षण करते हुये कहा कि यह सुविधा दूर-दराज के मरीजों के लिये बेहतर और सटीक उपचार सुनिश्चित करेगी। एसपी अमन कुमार ने कहा कि यह तकनीक गढ़वावासियों के लिये गर्व का विषय है और इससे दंत चिकित्सा में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा।
विश्वविद्यालय कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उच्च गुणवत्ता और किफायती दंत चिकित्सा सेवा प्रदान करना हमारा लक्ष्य है और यह मशीन उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कुलपति प्रो एमके सिंह ने आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को कम शुल्क में सेवा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक सिंह नायर ने बताया कि यह थ्री डी सीबीसीटी तकनीक दांत, जबड़े और चेहरे की त्रिआयामी इमेजिंग प्रदान करती है, जिससे जटिल सर्जरी की योजना आसान होती है। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अजय प्रसाद भूषण, ट्रस्ट सीईओ सुभाष कुमार, प्राचार्य डॉ बसवराज कल्लाली समेत अन्य चिकित्सक और तकनीकी स्टाफ भी उपस्थित थे।