पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों पर कड़ा एक्शन, तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों पर कड़ा एक्शन, तीन युवक गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज । रिपोर्टर

श्री बंशीधर नगर : पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान कमलेश कुमार, शशिकांत कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। तीनों युवक नगर ऊंटारी थाने के जमुआ गांव के रहने वाले हैं।

क्या है मामला

नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में बाजार के समीप एनएच 75 पर विगत मंगलवार को चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान कमलेश कुमार, शशिकांत कुमार और कृष्ण कुमार तीनों युवक दो मोटरसाइकिल पर तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाने के आरोप में पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों से भिड़ गए।

उपरोक्त युवकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट नही था। जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो तीनों ने न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया बल्कि पुलिस कर्मियों से उलझ गए और अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की की। पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दी।

पुलिस ने तीनों युवकों के विरुद्ध बीएनएस और एमवी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही दोनों मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है।

कानून के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : थाना प्रभारी

नगर ऊंटारी के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि कानून के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहती है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश करते हैं, जो निंदनीय है।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे कानून का पालन करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पुलिस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार का गैरकानूनी व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समाज में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी ईमानदारी और सख्ती से काम कर रही है और इसमें किसी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।