चेगौना धाम परिसर में 15 वर्षों से जारी है कांवरियों के लिए भंडारा

आसपास के लोगों के अलावे अन्य कई लोग भी अपने स्तर से करवा रहे हैं भंडारा
भंडारे के साथ कांवरियों के लिए विश्राम और स्वास्थ्य सुविधा की भी है मुकम्मल व्यवस्था
मंदिर पहुंचते ही गाड़ियों का लग जाता है ब्रेक, पूजा अर्चना के बाद ही आगे बढ़ती है गाड़ियां
बंशीधर न्यूज । रिपोर्टर
विश्रामपुर : छतरपुर व नावा बाजार की सीमा से सटे नेशनल हाईवे के बगल में अवस्थित चर्चित आस्था का महान केंद्र बाबा वीर कुंवर चेगौना धाम परिसर में पिछले 15 वर्षों से पवित्र श्रावण महीने में बाबा नगरी में जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवरियों के लिए जारी भंडारा इस वर्ष भी सुचारू रूप से चल रहा है।
चेगौना बाबा धाम एक प्रसिद्ध सिद्ध स्थल है जहां से गुजरने वाली गाड़ियों के मंदिर पहुंचने पर ब्रेक लग जाता है। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ही गाड़ियां आगे बढ़ती है। उक्त मंदिर कमेटी की ओर से कांवरियों के लिए न सिर्फ भंडारा चल रहा है बल्कि उनके विश्राम करने समेत स्वास्थ्य सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
बाबा वीर कुंवर चेगौना धाम के प्रति लोगों की आस्था के चलते आसपास व जिले के श्रद्धालु भक्त भी अपने स्तर से भंडारा में योगदान कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है। एक दिन के भंडारे में तकरीबन 20 से 25 हजार रुपये का खर्च आता है। श्रद्धालु भक्त इसे अदा कर अपने नाम से भंडारा करवाते हैं। मंगलवार को भंडारे का खर्च श्रद्धालु अशोक गुप्ता ने उठाया है। इस विषय में मन्दिर कमेटी के सदस्य बताते हैं कि प्रतिदिन करीब 500 से 1000 कांवरिए भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं। प्रत्येक दिन तय मेनू के अनुकूल प्रसाद बनता है।
इस पुनीत कार्य में मंदिर कमेटी के संरक्षक राजेन्द्र यादव, शिवनंदन यादव, भंडारा कमेटी के अध्यक्ष रघु यादव, मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, मुखिया पूरन यादव, बैजनाथ यादव, नंददेव यादव, कृष्णा गुप्ता, अशोक गुप्ता, अनिल यादव, अजय यादव, उमेश यादव, पिंटू यादव, रामदेव यादव, जगदीश यादव, शिक्षक विजय यादव रात दिन कांवरियों की सेवा में लगे हुए हैं।
मंगलवार को भाजपा के वरीय नेता धर्मदेव सिंह यादव, शंकर यादव, कृष्णा गुप्ता सहित कई लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि की कामना की। उक्त नेताओं ने कमेटी के इस कार्यों की काफी सराहना की।