मर्यादाओं के विपरीत रहा अधिकारियों का आचरण महोत्सव की भव्यता एवं दिव्यता हुई तार तार

मर्यादाओं के विपरीत रहा अधिकारियों का आचरण  महोत्सव की भव्यता एवं दिव्यता हुई तार तार

बंशीधर न्यूज/ श्री बंशीधर नगर

नीलू चौबे

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर के गोसाईबाग के मैदान में आयोजित दो दिवसीय राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव सिर्फ प्रशासनिक महोत्सव बनकर रह गया। महोत्सव के दौरान कतिपय पदाधिकारियों ने मर्यादाओं के विपरीत आचरण कर महोत्सव की भव्यता एवं दिव्यता को तार-तार कर दिया। जबकि कार्यक्रम में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद थे। सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में पदाधिकारियों ने अपनी ड्यूटी करने के बजाय जमकर नंगा नाच किया तथा अमर्यादित गानों पर जमकर ठुमके लगाये। पदाधिकारियों की इस करतूत को देख वहां मौजूद लोग दंग रह गये।

ठुमका लगा रहे पदाधिकारी होश खो बैठे ....

ठुमका लगा रहे पदाधिकारी इतने जोश में थे कि वे अपना होश खो बैठे थे। उन्हें थोड़ा भी इल्म नहीं था कि यह कार्यक्रम सरकारी एवं सार्वजनिक है। यहां जिले के वरीय अधिकारी एवं न्यायिक अधिकारी के साथ साथ भारी मात्रा में आम दर्शक मौजूद हैं। जोश से लबरेज वैसे पदाधिकारी पूरे कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरते रहे। यह दौर पूरे दो दिनों चलता रहा।

पदाधिकारियों की इस हरकत को जब मीडिया के कर्मियों ने अपने कमरे में कैद करना चाहा तो मीडिया कर्मी से मोबाईल लूट ली गई तथा दुर्व्यवहार किया गया। उन्हें ठीक कर देने की धमकी दी गई। मीडिया कर्मियों के एकजुट होकर विरोध करने पर मोबाईल वापस मिला।