हाल ए हाईस्कूल चित्तविश्राम : स्कूल परिसर में लगे पेड़ों की बिक्री में हेराफेरी, चेक या ड्राफ्ट के बदले नकद किया लेनदेन

2 लाख 20 हजार में बिके पेड़, स्कूल के खाते में जमा हुआ 2 लाख
डीईओ ऑफिस में खर्च के बहाने प्रधानाध्यापक ने 20 हजार रुपए डकारे
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : पीएम श्री हाईस्कूल चितविश्राम के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार के काले कारनामें दिन प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा विकास मद की राशि में हेरा फेरी करने के बाद अब स्कूल परिसर में स्थित यूकलिप्टस के पेड़ों की बिक्री में भी हेराफेरी करने का नया मामला सामने आया है।
पेड़ कटिंग के लिए डाक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि स्कूल परिसर में स्थित यूकलिप्टस पेड़ का डाक 2 लाख 20 हजार रुपये में हुआ था। पेड़ कटिंग के बाद प्रधानाध्यापक ने पैसे की हेराफेरी की नीयत से ही नकद लेनदेन किया, मतलब स्कूल के खाते में पैसा लेने के बजाय प्रधानाध्यापक ने 2 लाख 20 हजार रुपये नकद लिया।
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने 50-50 हजार कर के 2 लाख रुपए स्कूल के खाते में जमा किया। जबकि 20 हजार रुपये डीईओ ऑफिस में ऑफिस खर्चा की बात कहकर उक्त राशि हजम कर ली। दूसरी ओर पेड़ की कटाई के दौरान विद्यालय की लगभग दस फीट बाउंड्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। वन विभाग के द्वारा लगाये गये लगभग बीस पौधे गेवियन (बांस का घेरान) समेत पूरी तरह से बर्बाद हो गए।
दुर्भाग्य की बात है कि प्रधानाध्यापक को विद्यालय की संपत्ति और वन विभाग द्वारा लगाए पेड़ पौधों के नुकसान का तनिक भी दर्द नहीं हुआ। उन्होंने क्षतिग्रस्त बाउंड्री और पौधों को उनके हाल पर छोड़ कर पैसे का वारा न्यारा कर लिया। बाउंड्री क्षतिग्रस्त होने से विद्यालय की खूबसूरती भी गायब हो गई है। जबकि पेड़ बर्बाद होने से पर्यावरण संरक्षण की बात बेमानी प्रतीत हो रहा है।
मुझे इसकी जानकारी नहीं है, अगर ऐसा हुआ है तो पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
कैसर रजा, डीईओ, गढ़वा