चेंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर इकाई के चुनाव की तिथि घोषित, 10 अगस्त को होगा मतदान

चेंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर इकाई के चुनाव की तिथि घोषित, 10 अगस्त को होगा मतदान

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : चेंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर इकाई के चुनाव को लेकर चुनाव की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी एवं चुनाव प्रभारी तस्लीम खान की ओर से जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार चुनावी प्रक्रिया 1 अगस्त से प्रारंभ होकर 10 अगस्त को मतदान और परिणाम घोषणा के साथ संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर नामांकन फार्म का वितरण 1 अगस्त से 2 अगस्त दोपहर 3 बजे तक, नामांकन करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त को शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक, नामांकन वापसी 3 अगस्त तक, स्क्रूटनी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन 4 अगस्त को शाम 6 से 8 बजे तक किया जायेगा। मतदाता सूची जारी 4 अगस्त को किया जायेगा। प्रचार अवधि 5 से 8 अगस्त तक, मतदान की तिथि 10 अगस्त सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक एवं मतगणना 10 अगस्त को ही शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर उसी दिन परिणाम की घोषणा की जायेगी।

चुनाव प्रभारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों की सदस्यता की जांच की जायेगी और यदि कोई व्यक्ति अनुचित तरीके से सदस्य बना है तो उसकी सदस्यता रद्द की जायेगी।

घोषणा के दौरान ओमप्रकाश चौबे, राजन सोनी, आनंद अग्रवाल, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे। उधर चेंबर के चुनाव की घोषणा होते ही संभावित प्रत्याशियों ने लामबंदी शुरू कर दी है। बाजार में चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है। व्यापारी वर्ग में चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।