मानव तस्करी मामले में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाए इश्तेहार

बलराम शर्मा
मेराल: थाना पुलिस द्वारा मानव तस्करी के दर्ज मामले में फरार चल रहे अभियुक्त रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी इरशाद अंसारी के घर ढोल बाजा बजवाकर कोर्ट का इश्तेहार चिपकाया गया। थाना प्रभारी विष्णु कांत के अनुसार मेराल थाना क्षेत्र के कुशमही और करकोमा गांव के युवाओं को इरशाद अंसारी द्वारा प्रलोभन देकर तमिलनाडु काम करने के लिए ले गया था।
बाद में उसके घर वालों से कोई संपर्क नहीं हो पाने की स्थिति में उनके परिजनों द्वारा मेराल थाना में आवेदन देकर अपने बच्चों को इरशाद के चंगुल से छुड़वाने की गुहार लगाई थी। परिजनों के आवेदन पर महल थाना में 92/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कई बार उसके घर छापेमारी की परंतु वह गिरफ्त में नहीं आया वह तभी से फरार चल रहा है।
पुलिस पदाधिकारी अरविंद साव ने बताया कि अभियुक्त के घर तथा गांव के चौराहे पर भी इश्तहार चिपकाए गया है। इस दौरान इरशाद के परिजनों को बताया गया है कि समय सीमा के भीतर आरोपी कोर्ट या थाना में हाजिर नहीं होता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।