डीसी ने मतदान केन्द्र की स्थापना के लिये की समीक्षात्मक बैठक

डीसी ने मतदान केन्द्र की स्थापना के लिये की समीक्षात्मक बैठक

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण के लिये डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम एवं मतदान केन्द्र की स्थापना (नगरपालिका) के लिये समीक्षात्मक बैठक की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मंझिआंव शैलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर राज कमल समेत नगर मिशन प्रबंधक एवं नगर प्रबंधक गढ़वा तथा मास्टर ट्रेनर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

राज्य के नगर निकायों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण के लिये सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा के लिये बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडों यथा प्रकाशित वार्डवार सर्वेक्षण सूची/विखंडित मतदाता सूची (प्रपत्र-01) से संबंधित प्रतिवेदन, वार्डवार मतदाताओं का प्रतिवेदन (प्रपत्र-02), मृत, पलायन एवं दुबारा प्रविष्टी वाले मतदाता से सम्बन्धित प्रतिवेदन, छुटे हुये मतदाता से सम्बन्धित प्रतिवेदन, दावा-आपत्ति से संबंधित प्रतिवेदन, दावा-आपति निस्तारण से सम्बन्धित प्रतिवेदन, प्रगणकों, पर्यवेक्षकों तथा शिकायत निवारण पदाधिकारी का आधार, बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड की विवरणी से सम्बन्धित प्रतिवेदन, पूर्व से निर्धारित मतदान केन्द्रों का सत्त्यापन से सम्बन्धित प्रतिवेदन, नये मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव से सम्बन्धित प्रतिवेदन एवं मतदान केन्द्रों पर बुनियादि सुविधा से सम्बन्धित प्रतिवेदन की मांग डीसी द्वारा की गई। साथ ही नगर निकाय चुनाव से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।