विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बंशीधर न्यूज

कांडी : प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के खिलाफ बाप बेटा हटाओ, विश्रामपुर विधानसभा बचाओ, बैनर तले विरोध मार्च निकाला गया। विधायक से छुब्ध भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने यह विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च में शामिल दर्जनों लोगों ने हाथों में वैनर लिये पेट्रोल पम्प से कर्पूरी चौक तक यह विरोध मार्च निकाला।

विधायक का विरोध कर रहे लोगों ने कर्पूरी चौक पर कहा कि आज विश्रामपुर विधानसभा के सातों प्रखण्ड में विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी तथा उनके पुत्र ईश्वर सागर चंद्रवंशी के विरुद्ध आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना था कि बाप-बेटा दोनों का कहना है कि पार्टी का सिंबल हमारे पॉकेट में है। इसलिये इन दोनों को छोड़कर भाजपा जिन्हें भी टिकट देगी, हम लोग जोरदार तरीके से विजयी बनाने का काम करेंगे और अगर इन्हें टिकट देती है तो हम सभी अपना वोट नोटा में डालेंगे और इनका समर्थन नहीं करेंगे।

इस प्रकार भाजपा को विश्रामपुर विधानसभा से हार का सामना करना पड़ सकता है। मौके पर विनोद ओझा, सत्येन्द्र चौबे, प्रिंस कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, प्रकाश कुमार, राजेश गुप्ता, संतोष यादव, गुड्डू यादव, कमलेश यादव, पिंटू राम, अजय कुमार, संजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।