डीसी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश, लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, लैंड ट्रांसफर, राजस्व संग्रहण, अतिक्रमण, भूमि विवाद समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत विभिन्न अंचलों से प्राप्त अद्यतन प्रतिवेदनों के बिंदुवार विश्लेषण से हुई।
डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज संबंधी सभी लंबित मामलों का निपटारा 30 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाय। उन्होंने कहा कि कोई भी मामला बिना कारण 30 या 90 दिन तक लंबित नहीं रहना चाहिये। राजस्व पोर्टल पर लंबित दाखिल-खारिज, सीमांकन, नामांतरण आदि मामलों पर नाराजगी जताते हुये डीसी श्री यादव ने निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदन शीघ्र निष्पादित किये जाएं। उन्होंने अंचल कार्यालयों से निर्गत प्रमाण पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर जारी करने की बात भी कही।
उन्होंने कोल्ड स्टोरेज, लैंप्स/पैक्स जैसी योजनाओं के लिये भूमि चिन्हित कर उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीसी ने निर्देश दिया कि भूमि सीमांकन हेतु प्राप्त आवेदनों पर अमीनों की प्रतिनियुक्ति कर समयबद्ध कार्रवाई की जाय। गैर-न्यायालयिक विवादों में सीमांकन के लिये अनुमंडल पदाधिकारी की अनुमति से दण्डाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था की जाय। राजस्व संग्रहण में 23 प्रतिशत से कम प्रगति वाले अंचलों की धीमी कार्यप्रणाली पर डीसी ने नाराजगी जताई और शत-प्रतिशत संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित करते हुये संबंधित पदाधिकारियों को चेताया।
बैठक में अनुपस्थित पाये गये कुछ पदाधिकारियों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुये डीसी ने उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी करने की बात कही। भूमि विवाद समाधान के लिये डीसी ने हर माह की 15 तारीख को अंचल दिवस और हर 30 तारीख को थाना दिवस आयोजित करने का आदेश दिया, जिसमें अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी की संयुक्त भागीदारी अनिवार्य होगी। साथ ही मंगलवार को जनसुनवाई अनिवार्य। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति में त्वरित मापी व सीमांकन कर कार्रवाई। लगान अपडेट व त्रुटि सुधार हेतु प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निष्पादन।
नामांतरण में दखल-कब्जा विवाद की स्थिति में नामांतरण न किया जाय। अंत में डीसी ने स्पष्ट किया कि राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी अंचल अधिकारी, कर्मचारी व अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी समयसीमा के अंदर कार्य निष्पादित करें, अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित है। बैठक में एसी राज महेश्वरम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रविश राज सिंह, प्रमेश कुशवाहा समेत सभी अंचल अधिकारी व संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।